तुर्किए में देश की शीर्ष निर्वाचन परिषद ने राष्ट्रपति चुनाव में रेसिप तैयब एर्दोगन को आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किया है। दो दौर के मतदान के बाद उन्हें कुल 52 दशमलव 18 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार, रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (सीएचपी) के 74 वर्षीय केमाल किलिकदारोग्लू को पराजित किया, जिन्हें 47 दशमलव 82 प्रतिशत मत मिले।
14 मई को हुए चुनाव के पहले दौर के मतदान में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत नहीं मिले थे जिसके बाद 28 मई को दोबारा मतदान कराया गया। एर्दोगान को शनिवार को संसद में शपथ दिलाई जाएगी जिसके बाद वो अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
