श्रीलंका के बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचन विजेसेकरा ने पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के मू्ल्यों में संशोधन की घोषणा की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह मूल्य संशोधन आज से लागू होगा। श्रीलंका में 92 ऑक्टेन पेट्रोल की कीमत 15 रूपये घटकर तीन सौ 18 श्रीलंकाई रूपये हो गई है। मिट्टी का तेल और औद्योगिक मिट्टी का तेल 50 और 60 रूपये सस्ते हो गये हैं। इस मूल्य संशोधन से यातायात और घरों में खाना बनाने की कीमत के भार में कमी आने से आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है।
