श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंता परेरा ने आज कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा किया। वे भारत के तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस अवसर पर उन्होंने दक्षिणी नौसेना कमान के वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली और रियर एडमिरल सुशील मेनन के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के साथ दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग में सुधार और प्रशिक्षण कार्यों को मजबूत करने पर बातचीत की वाइस एडमिरल परेरा कल एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि होंगे।
