जी-20 की आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज मुम्बई में शुरू हो रही है। इस बैठक का उद्देश्य रचनात्मक वित्तीय तंत्र की जांच और अवसरों की पहचान करके विशिष्ट समुदायों पर पडने वाले आपदा के प्रभाव को कम करना है। इस तीन दिवसीय बैठक में सरकारी अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि और 20 देशों के हितधारक शामिल होंगे।
मुम्बई में आयोजित इस बैठक में चार तकनीकी सत्र और इन सत्रों से अलग कार्यक्रम होंगे। यह उच्चस्तरीय बैठक 31 मार्च से 1 अप्रैल तक गांधीनगर में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के वित्त प्रबंधन के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह की पहली बैठक के विषय पर जारी रहेगी।
मुंबई की अत्यधिक महत्वपूर्ण आगामी मूलभूत परियोजनाओं में से एक मुंबई कोस्टल रोड परियोजना आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह की बैठक में चर्चा का हिस्सा होगी। बृहन्मुंबई नगर निगम ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह के प्रतिनिधियों के समक्ष इस परियोजना से संबंधित आपदा प्रबंधन के लिए किये गए उपायों का उल्लेख किया।
