लाहौर, 21 मई । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने रविवार को जिन्ना हाउस के रूप में विख्यात ऐतिहासिक कोर कमांडर लाहौर हाउस का दौरा किया। यह सैन्य प्रतिष्ठान नौ मई की हिंसा के बाद सुर्खियों में है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने आग लगा दी थी। जनरल मुनीर ने कहा है हिंसा करने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों, योजना बनाने वालों और उकसाने वालों पर आर्मी एक्ट और ऑफिशियल्स सीक्रेट एक्ट के तहत जल्द कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि सेना ने जिन्ना हाउस पर हमले के बाद कहा था कि 9 मई ब्लैक डे है।
सेना प्रमुख के बयान से साफ है कि वह इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के बीच खाई पैदा करने का कोई भी प्रयास तो सहन करने के लायक है और न ही क्षमा किया जा सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अब 9 मई की हिंसा को भारत का पाकिस्तान विरोधी उद्देश्य बताया है।
