नीदरलैंड में बोरिस जानसन के नाम से फर्जी लाइसेंस रखने वाला गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

नीदरलैंड में बोरिस जानसन के नाम से फर्जी लाइसेंस रखने वाला गिरफ्तार

Date : 03-May-2023

 एम्स्टर्डम, 02 मई । नीदरलैंड के शहर ग्रोनिंगन में एम्मा ब्रिज में पुलिस ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के फर्जी नाम से ड्राइविंग लाइसेंस रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

नीदरलैंड पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के नाम का लाइसेंस मिला है। जांच के दौरान जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस देखा तो वह हैरान रह गई। ड्राइविंग लाइसेंस ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम था। पुलिस ने ड्राइवर और लाइसेंस को देखते ही जान गए थे कि यह फर्जीवाड़े का मामला है। ड्राइवर यूक्रेनी मूल का नागरिक था। इसके लाइसेंस पर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री की तस्वीर थी। उनकी सही जन्मतिथि भी इस पर लिखी हुई थी। कथित तौर पर यह लाइसेंस 2019 में जारी किया गया था और यह लाइसेंस साल 3000 तक के लिए वैध था।


नीदरलैंड्स के पुलिस प्रवक्ता थिज डमस्ट्रा ने कहा कि रविवार की रात उत्तरी शहर ग्रोनिंगन में एम्मा ब्रिज के पास एक कार खंभे से टकरा गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची थी। टक्कर के बाद कार को ऐसे ही छोड़ दिया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने पाया कि चालक पुल पर खड़ा था।


डमस्ट्रा के मुताबिक पुलिस जब इस शख्स के पास पहुंची तो उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उसने शराब की जांच का टेस्ट देने से भी मना किया। इसकी उम्र 35 साल थी। बाद में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और कार की तलाशी ली। पुलिस ने कार के अंदर एक फर्जी ड्राइवर लाइसेंस प्राप्त किया, जिस पर नाम बोरिस जॉनसन लिखा हुआ था।


ग्रोनिंगन पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि इस व्यक्ति का दुर्भाग्य है कि हम इसके झांसे में नहीं आए और इसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह के लाइसेंस यूक्रेन की टूरिस्ट शॉप पर बिकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement