काठमांडू, 01 मई । नेपाल में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए इस वर्ष सबसे ज्यादा लोगों ने अनुमति ली है। पर्यटन विभाग ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
नेपाल में पर्वतारोहण के लिए बसंत ऋतु को सबसे अच्छा मौसम माना जाता है, इसलिए इस सीजन में ज्यादा पर्वतारोही ने परमिशन ली है। नेपाल के एवरेस्ट पर चढ़ने के 70 साल के इतिहास में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने बसंत के मौसम में चढ़ाई की अनुमति ली है।
पर्यटन विभाग के मुताबिक 23 अप्रैल तक 64 देशों के 466 लोगों ने एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति ली है। इनमें 98 पुरुष और 368 महिलाएं हैं जिसमें चीन से 96, अमेरिका से 87 और भारत से 40 लोग शामिल हैं। एवरेस्ट पर चढ़ने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है।
पर्यटन विभाग ने एक बयान में कहा है कि 80 देशों के 1079 लोगों को 23 अप्रैल तक नेपाल के 24 पहाड़ों पर चढ़ने की अनुमति मिली है। इस हिसाब से 56 लाख 45 हजार 286 रायल्टी प्राप्त होने की बात कही जा रही है।
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति पाने वालों में से अधिक लोग पहले ही उस राह पर चल चुके हैं। वे अनुकूल मौसम का इंतजार कर रहे हैं।
