नेपाल तातोपानी से चीन को 182 वस्तुओं का करेगा निर्यात, सोमवार को खुल जाएगी क्रासिंग | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

नेपाल तातोपानी से चीन को 182 वस्तुओं का करेगा निर्यात, सोमवार को खुल जाएगी क्रासिंग

Date : 29-Apr-2023

 काठमांडू, 29 अप्रैल। नेपाल सोमवार से तातोपानी क्रॉसिंग से चीन को निर्यात शुरू कर देगा। चीन ने केवल 182 वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी है। नेपाल तातोपानी क्रॉसिंग को खोलने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहा था। इस पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच तिब्बत की राजधानी ल्हासा और चीन की राजधानी बीजिंग में तक में चर्चा हो चुकी है।

इसी 17 अप्रैल को एक मई से आयात और निर्यात दोनों का संचालन शुरू करने पर सहमति हुई थी। नेपाल जिन वस्तुओं का चीन को निर्यात करेगा, उनमें जड़ी-बूटी, नूडल्स, हस्तशिल्प की वस्तुएं आदि शामिल हैं। तातोपानी कस्टम्स के प्रमुख दयानंद केसी ने बताया कि चीन से सेब और लहसुन जैसी वस्तुएं ज्यादा आ रही हैं। चीन पके हुए मांस के निर्यात पर सकारात्मक नहीं दिख रहा।


अप्रैल में नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौडेल ने इस संबंध में बातचीत के लिए बीजिंग का दौरा किया था। चीन ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए तातोपानी क्रॉसिंग को अभी भी बंद कर रखा है। सोमवार से यह बॉर्डर खुल जाएगा। चीन ने अपने हिस्से का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है।


चीन के साथ रसुवागढ़ी सीमा पार दो तरफा आवागमन की सुविधा है। हालांकि, तातोपानी नाका रसुवागढ़ी नाका की तुलना में सिगात्से के अधिक निकट है। परिवहन सस्ता होने के कारण व्यवसायी तातोपानी मार्ग को महत्व देते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement