नई दिल्ली, 26 अप्रैल । पड़ोसी देश पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने डीजी आईएसपीआर अहमद शरीफ के जरिए मार्शल लॉ और दीगर कयास पर दिए किए गए स्पष्टीकरण को प्रमुखता दी है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंटर सर्विस इंटेलिजेंस के डीजी ने कहा कि सेना विरोधी मुहिम चलाने वाले कुछ लोग दुश्मन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि वह सभी राजनीतिक दल का सम्मान करते हैं। किसी एक दल की तरफ झुकाव बिल्कुल नहीं है।
इस दौरान उन्होंने कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय विवादित मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि इसकी हकीकत को कोई बदल नहीं सकता। भारत की तरफ से किसी भी तरह की भड़काने वाली हरकत से निपटने के लिए हर वक्त तैयार हैं।
इसके साथ ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में एक साथ चुनाव कराने पर आम सहमति के लिए दी गई मोहलत के आखिरी दिन सियासी हलचल तेज होने की खबरें भी सुर्खियों में हैं। इस पर सलाह-मशविरे के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गठबंधन दलों की आज बैठक बुलाई है। वहीं कुछ अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के उस दावे को भी जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सूडान से 700 पाकिस्तानी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। दोस्त देश मदद कर रहे हैं।
अखबारों ने इमरान खान के विरोधी दलों के दिए गए चैलेंज को भी प्रकाशित किया है। उन्होंने आह्वान किया है कि चुनाव से भागें नहीं, आएं और मुकाबला करें। मुस्लिम लीग नवाज अपने अंपायर के बगैर मैदान में नहीं खेल सकती। सजायाफ्ता नवाज शरीफ और बेटी हुकुम दे रहे हैं, मुझे अयोग्य ठहराया जाए। भीख मांगने और कर्ज लेने से समस्या खत्म नहीं होगी।
अखबारों ने जनगणना मामले पर नाराज होकर एमक्यूएम के सरकार से बाहर निकलने की खबरें दी हैं। एमक्यूएम ने अपने सभी नेशनल असेंबली के सदस्यों विधानसभा सदस्यों और सीनेटर के त्यागपत्र जमा करा लिए हैं। अखबारों ने इस्लामाबाद में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आने की खबरें देते हुए बताया है कि सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।
अखबारों ने दुबई पुलिस की एक कार्रवाई में 319 भिखारियों को गिरफ्तार किए जाने को भी जगह दी है। इसमें से 253 पाकिस्तानी है। इसके साथ ही अखबारों ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय हॉकी टीम के जरिए एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए भारत का दौरा करने का फैसला लेने की खबरें दी हैं।
सरहद के इस पार की जिन खबरों को उधर के समाचापत्रों ने जगह दी है, उनमें तिहाड़ जेल में बंद हुर्रियत नेता शब्बीर शाह के बयान को काफी महत्व दिया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपियन यूनियन से कश्मीर में सेना के जरिए किए जा रहे मानव अधिकारों के हनन की समीक्षा करने की मांग की है।
इसके साथ ही अखबारों ने जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों की छापामार कार्रवाई जारी रहने की खबरें देते हुए बताया है कि महिला समेत 6 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अखबारों ने केरल में मोबाइल फोन के चेहरे के करीब फटने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत होने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा जंग ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की खबर दी हैं। गाजियाबाद नगर निगम मेयर के लिए बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के दफ्तर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में और बीजेपी एमएलए अजीत पाल त्यागी के दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया गया है।
रोजनामा दुनिया ने पाकिस्तान से राजस्थान के जोधपुर में रहने के लिए गए हिंदू परिवारों को पुलिस द्वारा बेघर करने की खबर दी है। वह जिन मकानों में रहे थे, उनमें से 70 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। पाकिस्तानी हिंदुओं को खुले आसमान के नीचे अपनी बीवी बच्चों समेत रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। घटना के समय पुलिस के साथ उनकी झड़प में पथराव और लाठीचार्ज की खबर है।
