सूडान में सेना-अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष में अब तक 180 लोगों की मौत, भारत ने जारी की चेतावनी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

सूडान में सेना-अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष में अब तक 180 लोगों की मौत, भारत ने जारी की चेतावनी

Date : 18-Apr-2023

खारतूम (सूडान), 18 अप्रैल । सूडान पर नियंत्रण को लेकर सेना और एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच सोमवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष जारी रहा। इस संघर्ष में अब तक 180 आम लोग मारे जा चुके हैं। राजधानी खारतूम और इसके निकटवर्ती शहर ओमडर्मन में हवाई हमले तेज हो गए हैं। ताजा परामर्श में यहां स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घरों से बाहर न निकलने और शांत रहने को कहा है। दूतावास ने चेतावनी जारी की है कि हालात काबू में नहीं हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारतूम में गोली लगने से घायल भारतीय अल्बर्ट ऑगस्टाइन की मौत पर दुख जताया है। वह केरल के हैं। उधर, खारतूम और ओमडर्मन में बिजली न होने से लूटपाट मच गई है।

 
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement