नेपाल में स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिए दो करोड़ की मांग वाला आरएसपी सांसद का ऑडियो वायरल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

नेपाल में स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिए दो करोड़ की मांग वाला आरएसपी सांसद का ऑडियो वायरल

Date : 10-Apr-2023

 काठमांडू, 09 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल की चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के सांसद ढाकाराम श्रेष्ठ का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने के लिए सुर्खियों में आए दुर्गा परसाई से दो करोड़ रुपये मांग रहे हैं, ताकि वह यह पैसा पार्टी में देकर स्वास्थ्य मंत्री का पद हासिल कर सकें। पार्टी फंड न देने की वजह से ही उन्हें नेपाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनाया गया।

दरअसल, पिछले साल नवम्बर में हुए संसदीय चुनाव के बाद पुष्प कमल दहल को 25 दिसंबर को तीसरी बार प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने 10 जनवरी को सदन में विश्वास मत हासिल किया, जिसके बाद वर्तमान 270 सदस्यों में से 268 ने उनके पक्ष में मतदान किया। पुष्प कमल दहल के प्रधानमंत्री बनते ही आरएसपी में मंत्री बनने की होड़ मच गई। उस समय आरएसपी के सांसद ढाकाराम श्रेष्ठ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, आरएसपी को सरकार में उप प्रधानमंत्री समेत सिर्फ तीन मंत्री पद मिले, लेकिन श्रेष्ठ को कुछ नहीं मिला।

अब एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें सांसद ढाकाराम श्रेष्ठ हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने के लिए सुर्खियों में आए दुर्गा परसाई से दो करोड़ रुपये मांग रहे हैं। ऑडियो में सांसद श्रेष्ठ यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह स्वास्थ्य मंत्री बनना चाहते हैं और इसके लिए उनके पार्टी को दो करोड़ रुपये देने होंगे। ऑडियो में श्रेष्ठ परसाई से दो करोड़ रुपये मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में उन्होंने कहा कि पार्टी फंड में दो करोड़ दिए जाने पर ही वे स्वास्थ्य मंत्री बन सकते हैं।

नेपाल की 03 संसदीय सीटों पर 23 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला है, जिसमें आरएसपी के तीन उम्मीदवार खड़े हैं। चितवन-2 सीट से अध्यक्ष रवि लामिछाने, बारा-2 से नेपाल पुलिस के पूर्व डीआईजी रमेश खरेल और तनहुं-1 सीट से अर्थशास्त्री डा. स्वर्णिम वाग्ले चुनाव मैदान में हैं। ताजा ऑडियो वायरल होने से इसका असर उपचुनाव पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement