पेरिस, 09 अप्रैल (हि.स.)। फ्रांस के मार्सिले में विस्फोट के बाद चार मंजिला इमारत ढहने से छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इमारत ढहने वाली जगह पर आग लग गई है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मेयर बेनोइट पायन ने बताया कि इमारत ढहने के बाद आग लग गई, जिससे बचाव कार्य एवं तलाशी अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पास की दो इमारतों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस हादसे के बाद से आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन घटनास्थल पर मौजूद है।
आसपास की इमारतों में 30 से अधिक निवासी प्रभावित हुए, जबकि पांच घायल हुए हैं। क्षेत्रीय प्रीफेक्ट मिरमांड के मुताबिक माना जा रहा है कि विस्फोट के कारण इमारत ढही होगी। इससे पहले नवंबर, 2018 में मार्सिले में ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ था, जब नोआइल्स में दो जर्जर इमारतों में आग लग गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई थी।
