नीदरलैंड: रेलवे ट्रैक पर निर्माण उपकरणों से टकरा कर ट्रेन पलटी, एक की मौत, 50 से अधिक घायल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

नीदरलैंड: रेलवे ट्रैक पर निर्माण उपकरणों से टकरा कर ट्रेन पलटी, एक की मौत, 50 से अधिक घायल

Date : 04-Apr-2023

एम्सटर्डम, 4 अप्रैल । नीदरलैंड में रेलवे ट्रैक पर मौजूद निर्माण उपकरणों से टकरा कर एक यात्री ट्रेन पलट गयी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पचास से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हेग के नजदीक स्थित वूर्सोटेन नामक क्षेत्र में लेडेन शहर से हेग जा रही एक रात्रिकालीन यात्री ट्रेन अचानक पलट गयी। पता चला कि रेलवे ट्रैक पर मौजूद निर्माण उपकरणों से टकरा कर ट्रेन पलट गई। ट्रेन पलटने से उसके एक डिब्बे में आग भी लग गई, हालांकि समय रहते आग को काबू कर लिया गया।

अचानक ट्रेन पलटने से चीख पुकार मच गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई की हालत गंभीर है। वहीं मामूली रूप से घायल लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज कर घेर भेज दिया गया।

नीदरलैंड रेलवे ने हादसे पर बयान जारी कर कहा है कि दुर्घटना के बाद लेडेन और हेग के कुछ इलाकों के बीच चलने वाली रेल सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement