काठमांडू, 02 अप्रैल । नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने के विरुद्ध दोहरे पासपोर्ट मामले में मुकदमा नहीं चलाने के सरकार के फैसले को रविवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।
पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गहन छानबीन के बाद नेपाल के अटॉर्नी जनरल ने लामिछाने के खिलाफ मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। इस फैसले को युवक युवराज पौडेल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
लामिछाने चितवन-2 संसदीय सीट का उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। पिछले साल 20 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव में उन्होंने चितवन-2 क्षेत्र से जीत हासिल की थी। नागरिकता विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। इसके बाद से ही यह सीट रिक्त है।
चितवन-2 के साथ ही बारा-2 संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को उपचुनाव होगा। तीन अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है। लामिछाने तीन अप्रैल को बतौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं।
आरएसपी अध्यक्ष लामिछाने ने पार्टी की स्थापना के छह महीने के अंदर 20 नवंबर, 2022 को हुए संसदीय चुनाव में 20 सीटें जीतीं। आरएसपी नेपाल की प्रतिनिधि सभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।
