काहिरा, 02 अप्रैल । मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने अपने सीरियाई समकक्ष फैसल मेकदाद के साथ शनिवार को द्विपक्षीय संबंधों बातचीत की। इस चर्चा में आतंकवाद का मुद्दा भी उठा। मेकदाद एक दशक से अधिक समय बाद पहली बार काहिरा पहुंचे। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अबू जैद ने यहां जारी बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मसलों, समस्याओं और उनके उपायों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि व्यापक राजनीतिक समझौता हासिल करने से सीरिया के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप समाप्त होगा। सीरिया को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा।
