काठमांडू, 29 मार्च । नेपाल में लंबी मशक्कत के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे का फैसला करने में सफल रहा है। बुधवार को दो चरणों में हुई बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार को उन्होंने अंतिम रूप दिया।
बैठक में शामिल जनता समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र श्रेष्ठ ने बताया कि मंत्रालय बंटवारे पर सहमति बन गई है। इसके मुताबिक नेपाली कांग्रेस को 8 और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन (एमसी) को 5 मंत्रालय मिलने पर सहमति बनी है।
माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व में सीपीएन (यूएस) को 2, उपेंद्र यादव के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी को 2, महंत ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, रेशम चौधरी के नेतृत्व वाली नागरिक उन्मुक्ति, प्रभु साह के नेतृत्व वाली आम जनता पार्टी और डॉ. बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व वाली नेपाल समाजवादी पार्टी ने 1-1 मंत्रालय पाने पर सहमति जताई है। इसी तरह समझौते के मुताबिक सीके राउत के नेतृत्व वाली जनमत पार्टी को एक मंत्री और एक राज्य मंत्री मिलेगा।
गठबंधन दलों के मंत्रियों पर फैसला करने के बाद गुरुवार को शपथ ली जाएगी। कांग्रेस नेता रमेश लेखक ने बताया कि सभी मंत्रियों का चयन नहीं होने के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार दो चरणों में होगा।
कैबिनेट में 9 पार्टियां हिस्सा लेंगी। प्रधानमंत्री प्रचंड को विश्वास मत देने वाली 10 पार्टियों में से चित्र बहादुर केसी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय जनमोर्चा सरकार में हिस्सा नहीं लेंगी।
