काबुल में विदेश मंत्रालय के पास तेज धमाका, दो मरे और 12 घायल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

काबुल में विदेश मंत्रालय के पास तेज धमाका, दो मरे और 12 घायल

Date : 27-Mar-2023

काबुल, 27 मार्च । अफगानिस्तान में बम धमाकों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए तेज धमाके में दो की मौत हो गयी और बारह घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसमान में धुएं के बादल छा गए और आसपास काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनी गयी।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज धमाका हुआ। जिस जगह धमाका हुआ, उसके पास ही काबुल का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है। धमाके के कारण तेज आग लग गयी और लपटों के साथ धुआं भी देखा गया। आग की लपटें दूर तक दिख रही थीं और आसमान में धुएं के बादल छा गए। विस्फोट इतना तेज था कि काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। व्यापारिक केंद्र व विदेश मंत्रालय के आसपास भगदड़ सी मच गयी। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जूझती रहीं।

माना जा रहा है कि विदेश मंत्रालय के पास व्यापारिक केंद्र के बाहर खड़ी एक कार में धमाका हुआ। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो व फोटोग्राफ्स में एक कार से लपटें उठती दिख रही हैं। उसके आसपास की कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। काबुल के आपातकालीन चिकित्सालय में एक बच्चे समेत 12 घायल पहुंचाए जा चुके हैं। इनके अलावा दो लोगों के शवों को भी लाया गया है। राहतकर्मी घटनास्थल पर सक्रिय हैं। कई स्वयंसेवी संगठन भी बचाव कार्य में लगे हैं। अभी कुछ और शव मिलने क भी उम्मीद है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। इसलिए मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement