अमेरिका के 6.9 ट्रिलियन डॉलर के बजट में अमीरों से अधिह टैक्स वसूलने का प्रस्ताव | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

अमेरिका के 6.9 ट्रिलियन डॉलर के बजट में अमीरों से अधिह टैक्स वसूलने का प्रस्ताव

Date : 11-Mar-2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेश किया वार्षिक बजट

बजट में पाकिस्तानी आर्थिक सहायता को दोगुना करने का प्रस्ताव

वाशिंगटन, 10 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को वर्ष 2024 के लिए 6.9 ट्रिलियन डालर का वार्षिक बजट पेश किया है। बजट में अमीरों पर कर बढ़ाने के साथ ही सामाजिक सरोकारों पर बड़े पैमाने पर खर्च और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर निवेश का प्रस्ताव किया है।

बजटीय प्रस्तावों में अमेरिकी आबादी 0.01 फीसदी सर्वाधिक अमीर परिवारों पर 25 फीसदी न्यूनतम कर लगाने, कार्पोरेट आयकर दर को 21 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का प्रस्ताव आदि शामिल हैं। फिलाडेल्फिया में एक रैली में बाइडन ने कहा कि किसी भी अरबपति को एक स्कूली शिक्षक या आप में से किसी से कम कर का भुगतान नहीं करना चाहिए। इसलिए मेरी योजना यह सुनिश्चित करने की है कि वह अपने उचित हिस्से का भुगतान करना शुरू कर दें।

वहीं, रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाली भारतवंशी निक्की हेली ने बजटीय प्रस्तावों के लिए बाइडन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव समाजवादी और अमेरिका के लिए आपदा के समान है। बाइडन ने बजट प्रस्ताव में पाकिस्तान आर्थिक सहायता निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव किया है। बजट में अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2024 के लिए आर्थिक सहायता कोष श्रेणी के तहत पाकिस्तान को 8.2 करोड़ डालर देने का प्रस्ताव है। 2022 में यह 3.9 करोड़ डालर था।

पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों और कानून प्रवर्तन श्रेणी के तहत 1.7 करोड़ डालर और अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण श्रेणी के तहत 35 लाख डालर प्राप्त करने का भी प्रस्ताव है। प्रशासन ने यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम श्रेणी के तहत पाकिस्तान को 3.2 करोड़ अमरीकी डालर का प्रस्ताव भी दिया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement