विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में निर्मित तीन कफ सिरप को मिलावटी और खतरनाक करार देते हुए इनके उपयोग को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी की है। इन सिरपों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Shri Sai Pharmaceuticals), रेस्पिफ्रेश टीआर (Rednex Pharmaceuticals), और रीलाइफ न्यूकफ (Rie-Life NewCough, Shape Pharma) शामिल हैं। संगठन ने कहा कि ये उत्पाद जानलेवा विषाक्त रसायनों से दूषित हैं और विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं।
WHO ने दुनिया भर के देशों से आग्रह किया है कि अगर इन दवाओं की मौजूदगी उनके बाजारों में पाई जाए, तो तुरंत इसकी सूचना दी जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ऐसे सिरप बिल्कुल न दिए जाएं, और सामान्यतः पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी इनकी सिफारिश नहीं की जाती है।
मध्य प्रदेश में हाल ही में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की मौत के बाद यह मामला सामने आया। जांच में पाया गया कि तमिलनाडु में बने इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक विषैला रसायन खतरनाक स्तर तक मिला हुआ था। इसके बाद भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी कर, बच्चों के लिए कफ सिरप लिखते समय अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा है।
घटना के बाद संबंधित निर्माता श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है। WHO की यह चेतावनी वैश्विक दवा नियामकों के लिए गंभीर सतर्कता का संदेश है।
