अमेरिका ने इडाहो में कतर की सैन्य प्रशिक्षण सुविधा को दी मंज़ूरी, रक्षा साझेदारी को नया आयाम | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

अमेरिका ने इडाहो में कतर की सैन्य प्रशिक्षण सुविधा को दी मंज़ूरी, रक्षा साझेदारी को नया आयाम

Date : 11-Oct-2025

अमेरिका और कतर के बीच रक्षा सहयोग को एक नई मजबूती मिली है। अमेरिका ने कतर को इडाहो स्थित माउंटेन होम एयर फोर्स बेस पर एक स्थायी सैन्य प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने की अनुमति दी है। इस ऐतिहासिक समझौते पर अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और कतर के रक्षा मंत्री सऊद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के तहत कतर के F-15QA लड़ाकू विमान और पायलट अगले दस वर्षों तक अमेरिका में तैनात रहेंगे, जहाँ वे अमेरिकी वायुसेना के साथ नियमित संयुक्त प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कतर के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को लेकर गहराई बढ़ रही है। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी एक कार्यकारी आदेश में यह कहा गया कि कतर पर किसी भी प्रकार का हमला अमेरिकी सुरक्षा के लिए सीधा खतरा माना जाएगा। यह आदेश दोहा में एक इज़राइली हमले में एक कतरी सैनिक के मारे जाने के बाद उपजे क्षेत्रीय तनाव की पृष्ठभूमि में आया है।

नवस्वीकृत प्रशिक्षण सुविधा में लगभग 300 अमेरिकी और कतरी सैनिक तैनात रहेंगे। यह संयुक्त स्क्वाड्रन अमेरिकी लड़ाकू विंग के तहत कार्य करेगा, लेकिन संगठित रूप से अलग संरचना में। विदेशी सेनाओं को अमेरिका में प्रशिक्षण देना आम बात है, लेकिन कतर की इतनी बड़ी सैन्य उपस्थिति असामान्य मानी जा रही है।

गौरतलब है कि कतर पहले से ही पश्चिम एशिया में अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा अड्डा — अल उदैद एयर बेस — अपने यहाँ होस्ट करता है। इसके साथ ही, कतर को हाल ही में एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी (Major Non-NATO Ally) का दर्जा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कतर की गाजा संघर्ष में मध्यस्थ की भूमिका ने उसकी कूटनीतिक स्थिति को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

यह नया समझौता दोनों देशों के बीच सैन्य समन्वय, रणनीतिक विश्वास और क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement