भारत और उज़्बेकिस्तान ने आतंकवाद निरोधक सहयोग को और मज़बूत करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। ताशकंद में आयोजित भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त कार्य समूह की नौवीं बैठक में दोनों देशों ने आतंकवादी समूहों से उत्पन्न खतरों की समीक्षा की और आपसी सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक के दौरान उज़्बेकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने, आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने और आतंकवादी गतिविधियों में तकनीक के दुरुपयोग को रोकने जैसे अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
इसके साथ ही भारत और उज़्बेकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग को मजबूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
