कल शाम वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 6.2 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे राजधानी कराकस समेत कई क्षेत्रों में जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण व्यापक दहशत फैल गई और लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए।
हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है। देश के गृह मंत्री डिओसदादो कैबेलो ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई महत्वपूर्ण संरचनात्मक क्षति नहीं हुई है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़ुलिया राज्य के तेल समृद्ध शहर मेने ग्रांडे से लगभग 24 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। वहीं, कोलम्बियाई भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.1 और इसकी गहराई को उथला बताया, जिससे झटके ज़्यादा महसूस किए गए।
हालात पर निगरानी जारी है और आपात सेवाएं सतर्क हैं। विशेषज्ञों ने क्षेत्र में संभावित आफ्टरशॉक्स को लेकर भी चेतावनी दी है।
