नई दिल्ली में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने भारत को अमेरिका के "सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक" बताया है। अमेरिकी सीनेट में अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई के दौरान गोर ने भारत को एक रणनीतिक साझेदार करार देते हुए कहा कि यह साझेदारी न केवल इस क्षेत्र को, बल्कि वैश्विक परिदृश्य को भी आकार दे सकती है।
उन्होंने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति, तेज़ आर्थिक विकास और मजबूत सैन्य क्षमताएं उसे क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि का आधार बनाती हैं। इसके अलावा, ये कारक भारत-अमेरिका के साझा सुरक्षा हितों को भी मजबूती देते हैं।
गोर ने स्पष्ट किया कि वह भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और गहराई देने को प्राथमिकता देंगे। इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार, रक्षा प्रणालियों का सह-विकास और सह-उत्पादन, तथा अहम रक्षा सौदों को अंतिम रूप देना शामिल है।
भारत की जनसंख्या और आर्थिक क्षमताओं को रेखांकित करते हुए गोर ने कहा कि 1.4 अरब की आबादी और तेजी से उभरता मध्यम वर्ग, अमेरिका के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, फार्मास्यूटिकल्स और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को अगले सप्ताह वाशिंगटन आमंत्रित किया गया है और दोनों देशों के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौते की घोषणा निकट भविष्य में हो सकती है।
भारत में अमेरिका के मौजूदा राजदूत विनय क्वात्रा ने गोर के नामांकन का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक को भारत भेजने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की थी।
