चीन की प्रयोगशाला में कोरोना की उत्पत्ति को लेकर व्हाइट हाउस की सफाई, कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

चीन की प्रयोगशाला में कोरोना की उत्पत्ति को लेकर व्हाइट हाउस की सफाई, कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं

Date : 28-Feb-2023

वाशिंगटन, 28 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के चीन की प्रयोगशाला में कोरोना वायरस के जन्म के दावे के 24 घंटे बाद सोमवार को व्हाइट हाउस ने चुप्पी तोड़ी है। व्हाइट हाउस ने कहा कि कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर अभी कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है।

सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफिया तंत्र और सरकार इस पर अब भी ऊर्जा विभाग के निष्कर्ष पर गौर कर रहे हैं मगर इस पर अभी तक कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। इसी वजह से इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

किर्बी से अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय के उस निष्कर्ष पर सवाल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि संभवत: चीन की प्रयोगशाला में रिसाव के कारण कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बना। यह निष्कर्ष हाल ही में द वॉल स्ट्रीट पत्रिका में छपा भी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन तथ्य चाहते हैं। अगर हमारे पास बताने के लिए कुछ भी ठोस तथ्य होंगे तो हम जरूर सामने रखेंगे। किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन पदभार ग्रहण करने के बाद से ही यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां हुई।

उन्होंने कहा कि इसकी उत्पत्ति पर अभी अमेरिकी सरकार के अलावा खुफिया तंत्र में सहमति नहीं है। राष्ट्रपति का मानना है कि यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है। इसलिए इसकी उत्पत्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

किर्बी ने चीन के जासूसी गुब्बारा प्रकरण के सवाल पर कहा कि अमेरिका के लिए चिंताजनक यह है कि इसे स्पष्ट रूप से संभावित संवेदनशील सैन्य स्थलों पर अत्यंत ऊंचाई से जासूसी करने के लिए ‘डिजाइन’ किया गया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement