श्रीलंका में उप रक्षामंत्री जयशेखर के खिलाफ विपक्ष सोमवार को पेश करेगा अविश्वास प्रस्ताव | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

श्रीलंका में उप रक्षामंत्री जयशेखर के खिलाफ विपक्ष सोमवार को पेश करेगा अविश्वास प्रस्ताव

Date : 07-Aug-2025

कोलंबो, 07 अगस्त। श्रीलंका के विपक्ष ने उप रक्षामंत्री अरुणा जयशेखर के खिलाफ संसद में अगले सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की है। विपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार किया तो और खुलासे किए जाएंगे।

डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार, समागी जन बालावेगया (एसजेबी) के सांसद मुजीबुर रहमान ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का उद्देश्य 2019 ईस्टर संडे बम हमलों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है। उन्होंने पारदर्शी और विश्वसनीय जांच के लिए उप रक्षामंत्री से पद छोड़ने का आग्रह किया।

सांसद रहमान ने कहा, "राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने स्वयं ईस्टर संडे बम हमलों की जांच की चुनौती को स्वीकार किया है, खासकर जब वर्तमान सरकार के सदस्य इसमें शामिल हो सकते हैं। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उप रक्षामंत्री का इस्तीफा देना ही उचित है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की संयुक्त पहल है और इसे सोमवार को औपचारिक रूप से पेश किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद सांसद कविंदा जयवर्धने ने उप रक्षामंत्री से पूर्व मंत्रियों विजयदास राजपक्षे और रवि करुणानायके की तरह इस्तीफा देने का आह्वान किया।

उप रक्षामंत्री पर प्रमुख आरोप यह है कि श्रीलंकाई सेना के पूर्वी कमांडर रहते हुए ईस्टर संडे बम हमलों का नेतृत्व करने वाले आत्मघाती हमलावर जहरान की गतिविधियों को रोकने में विफल रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement