अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार दबाव के बावजूद अपनी प्रमुख अल्पकालिक ब्याज दर को इस साल पांचवीं बार अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद वर्तमान में यह दर करीब 4.3 प्रतिशत बनी हुई है, जिसे पिछले वर्ष तीन बार घटाने के बाद स्थिर रखा गया था।
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि यदि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ नहीं होते, तो फेड पहले ही दरों में कटौती कर सकता था। इन टैरिफों के कारण उपकरणों, फर्नीचर और खिलौनों जैसी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे समग्र मुद्रास्फीति हल्की बढ़ी है, हालांकि यह आर्थिक विश्लेषकों की अपेक्षा से कम रही है।
फेड का यह निर्णय व्हाइट हाउस और फेडरल रिजर्व के बीच टकराव को और गहरा कर सकता है। ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक रूप से मांग की है कि फेड उधारी लागत को घटाए, जिससे उनका यह प्रयास स्पष्ट होता है कि वे इस स्वतंत्र संस्था पर राजनीतिक नियंत्रण बढ़ाना चाहते हैं।
