बांग्लादेश में 21 जुलाई को हुई विमान दुर्घटना के पीड़ितों के इलाज में सहायता के लिए भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम कल शाम ढाका पहुँची। इस टीम में दो वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर और एक नर्सिंग सहायक शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये विशेषज्ञ नई दिल्ली के दो प्रमुख बर्न ट्रीटमेंट सेंटर — राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल — से आए हैं। वे आज से ढाका के एक निर्दिष्ट अस्पताल में घायलों के इलाज का कार्य शुरू करेंगे।
यह सहायता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुर्घटना के बाद बांग्लादेश को हर संभव समर्थन देने के वादे के अनुरूप है। भारतीय चिकित्सा दल की यह तैनाती भारत-बांग्लादेश के मजबूत द्विपक्षीय सहयोग और मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति है।
