श्रीलंका के युवा राजनीतिक नेताओं ने की विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी पर हुई चर्चा | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

श्रीलंका के युवा राजनीतिक नेताओं ने की विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी पर हुई चर्चा

Date : 16-Jul-2025

श्रीलंका के 14 राजनीतिक दलों के युवा नेताओं के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान विदेश सचिव ने भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि प्रतिनिधिमंडल ने भारत में अपने दो सप्ताह के शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत इसी मुलाकात से की है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सामाजिक समझ को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

बैठक में विदेश सचिव मिस्री ने युवा नेताओं को भारत-श्रीलंका साझेदारी की भावी दिशा में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया, और कहा कि ऐसे संवाद दोनों देशों के लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त बनाने में सहायक होते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement