नेपाल की राष्ट्रीय सभा ने आगामी वित्तीय वर्ष 2082 (2025–26) के लिए एनपीआर 1.964 ट्रिलियन के 'विनियोग विधेयक, 2082' को आज बहुमत से पारित कर दिया। उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल द्वारा प्रस्तुत इस विधेयक को सदन में सैद्धांतिक चर्चा के बाद स्वीकृति मिली। चर्चा के दौरान सदस्यों ने इस बजट को क्रियान्वयन योग्य, संतुलित और देश के आर्थिक सुधार व विकास के लिए उपयुक्त बताया।
यह बजट आवर्ती खर्च, पूंजीगत निवेश और वित्तीय प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सरकार ने इसे 29 मई को संघीय संसद की संयुक्त बैठक में प्रस्तुत किया था, जिसमें आर्थिक स्थिरता, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया गया है।
राष्ट्रीय सभा की अगली बैठक रविवार को निर्धारित की गई है।
