तेहरान और तेल अवीव में मिसाइल हमला, अमेरिकी लड़ाकू विमान काम तमाम कर ईरान से लौटे, ट्रंप और स्टारमर ने फोन पर की बात | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

तेहरान और तेल अवीव में मिसाइल हमला, अमेरिकी लड़ाकू विमान काम तमाम कर ईरान से लौटे, ट्रंप और स्टारमर ने फोन पर की बात

Date : 23-Jun-2025

तेहरान/तेल अवीव/वाशिंगटन/लंदन, 23 जून। अमेरिका के लड़ाकू विमान ईरान में काम तमाम कर वापस लौट गए। इस बीच आज सुबह इजराइल और तेहरान ने एक-दूसरे की सरजमीं पर मिसाइल हमला किया है। ईरान ने तेहरान में हवाई सुरक्षा चाक-चौबंद की है। इजराइल में मिसाइल हमले से पहले सायरन बजने से लोग घरों से निकलकर सुरक्षित आश्रय स्थलों की तरफ चले गए। बताया गया है कि मध्य पूर्व संकट पर अमेरिका ने ब्रिटेन से बात की है।

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की खबर के अनुसार, अर्ध-आधिकारिक ईरानी मीडिया आउटलेट मेहर न्यूज एजेंसी ने कहा कि ईरान ने सोमवार सुबह राजधानी तेहरान पर दोबारा हवाई सुरक्षा सक्रिय की है। इससे कुछ समय पहले ईरान ने इजराइल पर मिसाइल दागी। इसे इजराइल की हवाई सुरक्षा ने रोक दिया। इजराइली सेना का कहना है कि ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की है।

इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा मैगन डेविड एडोम के प्रवक्ता ने कहा कि हॉटलाइन पर लोगों के घायल होने की कोई कॉल नहीं मिली है। एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि ईरान ने केवल एक मिसाइल दागी। उसे निष्क्रिय कर दिया गया। एक वीडियो में ईरानी मिसाइल यरुशलम के आसमान पर नजर आ रही है।

इस बीच जानकारी आ रही है कि इजराइली सेना ने तेहरान के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक बड़े सैन्य परिसर परचिन पर हमला किया है। उधर, ईरान में ऑपरेशन मिडनाइट हैमर पूरा करने के बाद मिसौरी में एक अमेरिकी बेस पर एक बी-2 स्टील्थ बॉम्बर को लौटते देखा गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम कहा था कि ईरान के मिशन पर गए बी-2 स्टील्थ बॉम्बर पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं। सनद रहे इस अभूतपूर्व अमेरिकी ऑपरेशन में सात स्टील्थ बी-2 बॉम्बर शामिल थे। कुल मिलाकर, 125 से अधिक लड़ाकू विमान शामिल थे। सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका ने ईरान की भूमिगत फोर्डो परमाणु सुविधा को नष्ट कर दिया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ट्रंप ने रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मध्य पूर्व संकट के बारे में बात की। डाउनिंग स्ट्रीट के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा की और ईरान के परमाणु कार्यक्रम से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले गंभीर खतरे को दोहराया। बयान में कहा गया है कि ट्रंप और स्टारमर जल्द ही आने वाले दिनों में ईरान के संपर्क में रहेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement