सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक भीड़भरे चर्च में आत्मघाती बम विस्फोट की दिल दहला देने वाली घटना में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला राजधानी के मार एलियास चर्च में सामूहिक प्रार्थना के दौरान हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने पहले श्रद्धालुओं पर गोलियां चलाईं और फिर खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया।
घटना कल शाम की है और यह राजधानी दमिश्क में बशर अल-असद की सरकार के दिसंबर में गिरने के बाद पहला बड़ा आत्मघाती हमला है।
सीरिया के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि हमलावर इस्लामिक स्टेट (ISIS) से संबद्ध था, जो देश में पहले भी कई घातक आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।
यह हमला न केवल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाता है, बल्कि युद्धोत्तर सीरिया में उभरते हुए अस्थिरता और चरमपंथी समूहों के फिर से संगठित होने की आशंका को भी बल देता है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है।
