इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए हमलों की सराहना की है। एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई देते हुए उनके फैसले को "इतिहास बदलने वाला कदम" बताया। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” के तहत इजरायल ने भी अहम भूमिका निभाई और उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इन हमलों को पश्चिम एशिया में तनाव का खतरनाक विस्तार करार दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्रीय संघर्ष जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो सकता है। गुटेरेस ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।
उन्होंने सभी सदस्य देशों से तनाव को शांत करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर व अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप कार्य करने की अपील की। महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है और आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है।
