अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर इजरायली हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी कि इन हमलों से परमाणु प्रदूषण का वास्तविक खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे न केवल ईरान बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में ब्रीफिंग देते हुए श्री ग्रॉसी ने बताया कि ईरान में हाल ही में हुए हमलों के बाद परमाणु सुरक्षा और संरक्षा के स्तर में गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अब तक किसी भी स्थल से ऐसा रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं हुआ है जिससे आम जनता पर सीधा प्रभाव पड़ा हो।
उन्होंने विशेष रूप से नतान्ज़ परमाणु सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि साइट के बाहर रेडियोधर्मिता का स्तर अभी तक सामान्य है, लेकिन साइट के भीतर रेडियोधर्मी और रासायनिक दोनों प्रकार का संदूषण पाया गया है।
श्री ग्रॉसी ने यह भी कहा कि अल्फा कणों जैसे विकिरण तत्व, यदि सांस के ज़रिए शरीर में प्रवेश करते हैं या निगल लिए जाते हैं, तो वे गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा, रासायनिक विषाक्तता भी एक बड़ी चिंता का विषय है।
IAEA प्रमुख की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में व्यापक अस्थिरता का खतरा मंडरा रहा है।
