भारत और कनाडा की राजधानी में होगी उच्चायुक्तों की बहाली, प्रधानमंत्री मोदी और मार्क की द्विपक्षीय बैठक में सहमति | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

भारत और कनाडा की राजधानी में होगी उच्चायुक्तों की बहाली, प्रधानमंत्री मोदी और मार्क की द्विपक्षीय बैठक में सहमति

Date : 18-Jun-2025

कनानैस्किस (कनाडा), 18 जून। भारत और कनाडा ने एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों की शीघ्र वापसी के साथ संबंधों में स्थिरता बहाल करने के लिए सोची-समझी और रचनात्मक पहल करने पर सहमति जताई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की अल्बर्टा प्रांत के कनानैस्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई द्विपक्षीय बैठक में रिश्तों में जमी बर्फ के पिघलने की शुरुआत हुई है।

भारत के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने आज कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से द्विपक्षीय बैठक की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की बातचीत है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्नी के हालिया आम चुनाव के बाद पदभार संभालने के बाद हुई। इस बैठक ने भारत-कनाडा संबंधों की स्थिति और आगे की दिशा पर स्पष्ट और दूरदर्शी चर्चा का अवसर प्रदान किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान, और संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर आधारित भारत-कनाडा संबंधों के महत्व को दोहराया। उन्होंने परस्पर सम्मान, जन-जन के बीच मजबूत संबंधों, और बढ़ती आर्थिक पूरकताओं पर आधारित एक रचनात्मक और संतुलित साझेदारी की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों की शीघ्र वापसी के साथ संबंधों में स्थिरता बहाल करने के लिए सोची-समझी और रचनात्मक पहल करने पर सहमति जताई।

साथ ही दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में विश्वास बहाली और संबंधों में गति लाने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों तथा कार्य-स्तरीय संवादों को पुनः आरंभ करने के महत्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एलएनजी, खाद्य सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, उच्च शिक्षा, गतिशीलता और आपूर्ति श्रृंखला जैसी क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने एक स्वतंत्र और खुली इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने में साझा रुचि की पुष्टि की। नेताओं ने प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौते (ईपीटीए) पर रुकी हुई वार्ताओं को पुनः शुरू करने के महत्व पर चर्चा की, ताकि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने अपने-अपने अधिकारियों को इस संबंध में आगे बातचीत का निर्देश दिया।

दोनों नेताओं ने जी-7 शिखर सम्मेलन में हुई महत्वपूर्ण प्रगति और जलवायु कार्रवाई, समावेशी विकास, तथा सतत विकास जैसे वैश्विक प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने की साझा इच्छा को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी और मार्क कार्नी ने दोनों देशों के बीच गहरे जनसामान्य संबंधों को रेखांकित किया और इसे दोनों देशों के हित में और बेहतर रूप में उपयोग करने की सहमति जताई। साथ ही संपर्क में बने रहने और शीघ्र ही दोबारा मिलने की इच्छा व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए उन्हें और कनाडा सरकार को बधाई दी। भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्नी और मैं भारत-कनाडा मैत्री को गति देने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और अन्य क्षेत्र इस संबंध में अपार संभावनाएं प्रदान करते हैं।''

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा यात्रा सफल रही। उनका अगला पड़ाव क्रोएशिया है। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर यहां से क्रोएशिया के लिए रवाना हुए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा की बहुत ही उत्पादक यात्रा संपन्न की। जी-7 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। कई नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उनका अगला पड़ाव- क्रोएशिया।"


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement