पाकिस्तान रेल सेवाओं का रूस तक विस्तार करेगा, 22 जून से शुरू होगा काम | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

पाकिस्तान रेल सेवाओं का रूस तक विस्तार करेगा, 22 जून से शुरू होगा काम

Date : 11-Jun-2025

इस्लामाबाद, 11 जून। पाकिस्तान के रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी रेल सेवाओं का रूस तक विस्तार करने जा रहा है। इस पर 22 जून से काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को यह जानकारी मंगलवार को पंजाब प्रांत के मुल्तान रेलवे के डिवीजनल सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

द नेशन अखबार की खबर के अनुसार, अब्बासी ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 2027 तक रेलवे के बेड़े में करीब 200 गाड़ियां शामिल की जाएंगी। रेलवे का तेजी से डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के साथ करार हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही देश की सभी ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई सेवा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेलमंत्री ने साफ किया कि रेलवे रणनीतिक संपत्ति है। इसलिए उसे पूरी तरह आउटसोर्स नहीं किया जा सकता। रेलवे ने 31 मई तक अपने इतिहास में सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है। उम्मीद है कि यह 30 जून तक नई ऊंचाइयों को छू लेगा।

रेलमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 11 ट्रेनों को आउटसोर्स किया जा रहा है। 155 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है। रेलवे के आठ अस्पतालों और 14 स्कूलों को भी आउटसोर्स किया जा रहा है। स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित किया गया है। रेल पटरियों के किनारे फलदार पेड़ लगाने के लिए वन विभाग के साथ करार किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement