तेल अवीव, 30 जनवरी (हि.स.)। इजराइली सैनिकों पर वेस्ट बैंक के एक अशांत शहर में सोमवार को एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की हत्या का आरोप फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाया है। इस क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच हत्या की यह नई घटना है और खासकर ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्षेत्र के दौरे पर हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हेब्रॉन शहर में नस्सीम अबू फौदा (26) नामक एक फिलिस्तीनी की हत्या कर दी गई। इस शहर में इजराइली सेना और फिलिस्तीनीयों के बीच अक्सर झड़पें हुआ करती हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने तेजी से आगे बढ़ रही एक संदिग्ध कार को रोकने को कहा, लेकिन फिर भी वह एक सैनिक की ओर बढ़ी, जिसपर सैनिकों ने गोलियां चला दीं। सेना ने कहा कि फिर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसने कहा कि कार चालक को फिलिस्तीनी बचाव सेवा द्वारा ले जाया गया और घटना की जांच की जा रही है।
हाल के दिनों में इजराइल-फलस्तीन हिंसा बहुत बढ़ गई है। पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन में हमला किया था, जिसमें 10 लोग मारे गए थे और उनमें से ज्यादातर चरमपंथी थे। उधर पूर्वी यरूशलम में फिलिस्तीनी गोलाबारी में सात इजराइलियों की जान चली गई।
