इराकी अदालत ने सामूहिक हत्या के आरोप में 14 आतंकियों को फांसी सुनाई | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

इराकी अदालत ने सामूहिक हत्या के आरोप में 14 आतंकियों को फांसी सुनाई

Date : 28-Jan-2023

 बगदाद, 27 जनवरी (हि. स.)। इराक की एक अदालत ने करीब 14 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने यह सजा वर्ष 2014 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सलाहुदीन प्रांत की राजधानी तिकरित पर कब्जा के दौरान सामूहिक हत्या मामले सुनाई है।

इराक की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने एक बयान में कहा कि 'सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट ने 14 आतंकियों को फांसी देने का आदेश जारी किया है। इन पर सामूहिक हत्या के आरोप थे। जून 2014 में आइएस के सशस्त्र आतंकियों ने इराकी सुरक्षा बलों पर अचानक धावा बोल दिया था और देश के उत्तर एवं पश्चिम में बहुत बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद सेना अपने पोस्ट से भाग निकली थी। तिकरित के उत्तर में एक वायुसैनिक अड्डे से भागे 1,700 सैनिकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। बाद में आतंकी संगठन ने वीडियो और फोटो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने आतंकियों को ट्रकों से दर्जनों सैनिकों को ले जाते और उसके बाद सिर झुकाने के लिए बाध्य कर गोलियों की बौछार करते दिखाया था।

उल्लखेनीय है कि इराक में पत्रकारों की हत्या को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इराक और सीरिया में पिछले 20 सालों में 578 पत्रकार मारे गए, जो दुनिया में हुई कुल मौतों (पत्रकारों की मौत) का 33 प्रतिशत है। इराक और सीरिया के बाद अफगानिस्तान, यमन और फिलिस्तीन में पत्रकारों की सबसे अधिक मौतें हुई हैं। अगर वैश्विक रूप से पुरी दुनिया की बात करे तो साल 2012 और साल 2013 के दौरान सबसे अधिक क्रमशः 144 और 142 पत्रकारों की मौत हुई थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement