वॉरसा, 27 जनवरी (हि. स.)। पोलैंड के दक्षिणी भाग के केटोवाइस में एक पुराने पैरिश हाउस का आधा हिस्से को एक विस्फोट के बाद ध्वस्त हो गया। इस विस्फोट से सात लोग घायल हुए है और दो महिलाएं अभी लापता हैं। फायर विभाग की शुरूआती जांच के अनुसार तीन मंजिला इमारत में विस्फोट घरेलू गैस के उपयोग से हुआ होगा। हादसे में घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के अग्निशामकों के उप प्रमुख वरिष्ठ ब्रिगेडियर मिरोस्लाव सिनोविएक ने कहा कि शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट घरेलू गैस के इस्तेमाल के दौरान है। फिलहाल विस्फोट के कारणों की पुख्ता जांच नहीं हुई है। एक खोजी कुत्ता खोज में मदद कर रहा है। इस मकान में रहने वाली दो महिलाएं लापता बताई जा रही हैं। पुलिस उन्हें खोज रही है।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। आसपास रहने वालों ने घायलों की मदद की।
