भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल नामित | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल नामित

Date : 28-Jan-2023

 वाशिंगटन, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय मूल के चर्चित अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी अमेरिकी वायु सेना में ब्रिगेडियर जनरल बनाए जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा में कार्यरत चारी को ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नियुक्त करने के लिए नामित किया है।

भारतीय मूल के राजा जे चारी इस समय ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) के टेक्सास स्थित जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में क्रू-3 के कमांडर एवं अंतरिक्ष यात्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार अमेरिकी वायु सेना से कर्नल का ओहदा प्राप्त 45 वर्षीय राजा जे चारी की ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नियुक्ति संबंधी दस्तावेज को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंजूरी दे दी है। अब उनके नामांकन को अमेरिकी सीनेट से मंजूरी लेनी होगी। अमेरिकी नियमों के अनुसार सभी शीर्ष नागरिक व सैन्य नियुक्तियों के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी होती है।

राजा जे चारी ने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से एअरोनॉटिक्स में परास्नातक की उपाधि पाई है। इससे पहले मैरीलैंड स्थित यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। वह कैलिफोर्निया स्थित एडवर्ड्स वायु सैनिक अड्डे पर 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर और ए-35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2020 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजे जाने वाले स्पेसएक्स के क्रू-3 मिशन का कमांडर चुना गया था। चारी के पास 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement