पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने वजीरस्तान में छह आतंकवादियों को मार गिराया | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने वजीरस्तान में छह आतंकवादियों को मार गिराया

Date : 01-Mar-2025

इस्लामाबाद, 01 मार्च । पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 24 घंटे पहले हुए आत्मघाती बम विस्फोट ने हुकूमत का चैन छीन लिया। रमजान शुरू होने से पहले पड़े आखिरी शुक्रवार की नमाज में हिस्सा लेने वाले निर्दोष नागरिकों के मारे जाने से गम में डूबा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक शहर के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा का जर्रा-जर्रा गुस्साया हुआ है। हर आंख पथराई है। सात लोगों की मौत और 17 नमाजियों के जख्मी होने के सदमे में डूबे मुल्क के सुरक्षाबलों ने इस दौरान उत्तरी वजीरस्तान में छह नामी आतंकवादियों को घेरकर मार गिराया।

द न्यूज समाचार पत्र के अनुसार, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान में छह आतंकवादियों (ख्वारिज) को मार गिराया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के सामान्य क्षेत्र गुलाम खान कलाय में अभियान चलाकर इलाके को घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर छह ख्वारिज को मार डाला। आतंकवादी यहां एक गुफा में छुपे थे। उनके ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री शरीफ ने साथ ही दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा बम कांड की कड़ी निंदा की है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, कौमी वतन पार्टी के अध्यक्ष आफताब अहमद खान शेरपाओ, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआईएफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) खैबर-पख्तूनख्वा (मध्य) के अध्यक्ष अब्दुल वसी, सीनेटर मौलाना अताउर रहमान, महासचिव मौलाना अताउल हक दरवेश, सूचना सचिव अब्दुल जलील जान, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान, गृहमंत्री मोहसिन नकवी और मजलिस वहदतुल, सीनेटर अल्लामा राजा नासिर अब्बास जाफरी ने भी अकोरा खट्टक में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है।

अकोरा खट्टक शहर की दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा परिसर की मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के नेता मौलाना हामिद उल हक हक्कानी भी मारे गए हैं। हामिद मदरसा के उप प्रशासक भी थे। सात मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो पाई है। अफसरों का कहना है कि विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज नौशेरा छावनी और जहांगीरा टाउन तक सुनी गई।मौलाना हामिद के अंतिम संस्कार की नमाज आज (शनिवार) सुबह 11 बजे दारुल उलूम हक्कानिया में होगी। उन्हें उनके दिवंगत पिता की मजार के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कथित आत्मघाती हमलावर का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है। प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने इसे वारदात को इस्लाम और पाकिस्तान के प्रति शत्रुतापूर्ण ताकतों की साजिश करार दिया है। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement