बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी की मांग- मुल्क में आवश्यक चुनाव सुधार बहुत जरूरी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी की मांग- मुल्क में आवश्यक चुनाव सुधार बहुत जरूरी

Date : 13-Feb-2025

ढाका, 13 फरवरी। बांग्लादेश में इस समय 13वें संसदीय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने दिसंबर तक चुनाव कराने के सरकारी आश्वासन के बाद अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयोग ने अंतरिम सरकार से संसदीय चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए लगभग 5,921 करोड़ टका की मांग की है। इस बीच बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने कहा है कि मुल्क में आवश्यक चुनाव सुधार बहुत जरूरी है। देश में अगले संसदीय और स्थानीय निकाय चुनाव इसके बाद ही कराए जाने चाहिए।

ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र की खबर के अनुसार बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के महासचिव प्रोफेसर मिया गुलाम परवार ने कहा है कि आवश्यक चुनाव सुधारों के बिना देश में कोई चुनाव नहीं होना चाहिए। परवार ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज निर्वाचन भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिरुद्दीन व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। प्रो. मिया ने इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमने चुनाव आयोग से स्पष्ट रूप से कहा है कि सुधार के बिना देश में कोई भी चुनाव नहीं होना चाहिए।'' जमात नेता ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुधार जरूरी है।

बांग्लादेश चुनाव आयोग देश की अंतरिम सरकार से 13वें संसदीय चुनाव और विभिन्न अन्य स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए लगभग 5,921 करोड़ टका की मांग कर चुका है। आयोग के अतिरिक्त सचिव केएम अली नेवाज का कहना है कि संसदीय चुनाव पर अकेले लगभग 2,800 करोड़ टका खर्च होने का अनुमान है।दूसरी ओर, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने दिसंबर तक चुनाव कराने के सरकारी आश्वासन के बाद अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने अंतरिम सरकार से मांग की है कि वह चुनाव रोडमैप की शीघ्र घोषणा करे। पार्टी ने कहा है कि अगर अंतरिम सरकार रोडमैप की घोषणा नहीं करती तो 67 संगठनात्मक जिलों में रैलियां आयोजित कर मोर्चा खोला जाएगा। सोमवार को भी पार्टी के तीन नेताओं ने इस संबंध में देश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement