कॉमेडी और रोमांस से भरपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज

Date : 29-Aug-2025

जब से वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ऐलान हुआ था, तभी से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों सितारों की जोड़ी पहले से ही फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रही है और अब उनके साथ आने की खबर ने उत्साह को और बढ़ा दिया था। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म का पहला धमाकेदार टीज़र जारी कर दिया है।

टीज़र में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट तड़का देखने को मिलता है। वरुण धवन अपने मस्तमौला और एंटरटेनर अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, तो वहीं जाह्नवी कपूर का किरदार सादगी और शरारत का खूबसूरत मेल है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में न केवल वरुण और जाह्नवी की शानदार जुगलबंदी है, बल्कि इसमें सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। टीज़र में इन सितारों की झलक भी दिखाई देती है, जिससे साफ है कि फिल्म में भरपूर मनोरंजन का डोज़ मिलने वाला है।

इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जिन्हें बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी पिछली हिट फिल्मों में 'धड़क', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'गुड न्यूज' शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन पैन-इंडिया हिट फिल्म ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' भी रिलीज़ होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement