बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का जलवा जारी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का जलवा जारी

Date : 19-Aug-2025

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आई यह एक्शन थ्रिलर शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। आलम यह है कि मात्र पांच दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'कुली' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 206.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये के शानदार आंकड़े के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 54.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

'कुली' का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो पहले 'लियो' और 'मास्टर' जैसी सफल फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं, जबकि आमिर खान और पूजा हेगड़े खास कैमियो में नजर आते हैं। रजनीकांत इस फिल्म में देवा का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन और करिश्माई अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement