बांग्लादेश ने म्यांमार के लिए "मानवीय गलियारे" की अनुमति से इनकार किया
बांग्लादेश ने म्यांमार के रखाइन राज्य तक किसी भी "मानवीय गलियारे" की अनुमति देने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है। बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान ने बुधवार को स्पष्ट किया कि सरकार ने इस विषय पर किसी पक्ष के साथ न तो कोई बातचीत की है और न ही भविष्य में ऐसी किसी चर्चा का इरादा है।
डॉ. रहमान ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश किसी बाहरी दबाव में आकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख और विदेश मंत्रालय के साथ सरकार का घनिष्ठ समन्वय बना हुआ है। वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के साथ चल रही चर्चा केवल रखाइन राज्य में सीमित चैनलों के माध्यम से भोजन और दवाओं जैसी मानवीय सहायता पहुंचाने तक सीमित है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में इस विषय पर कोई भी निर्णय केवल सभी संबंधित हितधारकों के परामर्श और व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि आवश्यक हुआ तो बांग्लादेश केवल अपनी भूमि के माध्यम से मानवीय सहायता भेजने पर विचार कर सकता है, लेकिन किसी स्थायी या औपचारिक गलियारे की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह बयान ऐसे समय आया है जब म्यांमार के रखाइन राज्य में हिंसा और मानवीय संकट की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
