बेटियां हमारी अमानत, इनको ऊंचे आसमान में भरनी है लम्बी उड़ानः शिवराज | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

National

बेटियां हमारी अमानत, इनको ऊंचे आसमान में भरनी है लम्बी उड़ानः शिवराज

Date : 02-Nov-2022

 - मुख्यमंत्री ने किया लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और पथ का लोकार्पण

भोपाल, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां हमारी अमानत है। इनको ऊंचे आसमान में लंबी उड़ान भरनी है। बहुत कोमल होती है बेटियां, इसलिए इनकी भावनाओं का सम्मान करना, इनको आगे बढ़ने में पूरी मदद करना। अगर कोई तकलीफ हो तो अपने इस भाई को याद कर लेना। मेरी लाड़ली बेटियों, आप अपनी जिंदगी की बेहतरी के लिए काम तो करें ही, साथ ही मध्य प्रदेश और देश की जिंदगी में भी नया सवेरा लाने के लिए काम करें, क्योंकि आप लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। आज दुनिया में पहली बार हो रहा है कि मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है। एक पार्क लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम लाड़ली लक्ष्मी वाटिका कहलाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां, तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराती रहो, हमेशा आगे बढ़ती रहो। तुमने अगर सफलता का आसमान चूम लिया तो मामा की जिंदगी धन्य हो गई। आज इसी समय मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मध्य प्रदेश के हर जिले में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पेड़ लगा रही हैं। आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जा रहा है। वहां लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रचार-प्रसार का भी काम किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका सुरक्षित रहेगी। जैसे जैसे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के पेड़ बढ़ेंगे, बेटियां भी लगातार आगे बढ़ती जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल के टीटीनगर में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान सुबह साढ़े दस बजे स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और अलग-अलग हिस्सों से आईं लाड़ली लक्ष्मियों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान लाड़लियों में अपने प्यारे 'मामा' के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ नजर आई। इस अवसर पर पार्क परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने फूल बरसाकर कार्यक्रम में लड़कियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर वाटिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित थे। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव एवं उनसे संबंधित सभी कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान करीब पौने बारह बजे लिंक रोड नंबर 2 पर पहुंचे और लाड़ली लक्ष्मी पथ के रूप में भारत माता चौराहे पर मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभी पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र कार्यक्रम से जुड़े। प्रदेश के सभी जिलों में एक मार्ग को लाड़ली लक्ष्मी का नाम दिया गया है। राजधानी में भारत माता चौराहे से नूतन कालेज तक का मार्ग अब लाड़ली लक्ष्मी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लाड़ली लक्ष्मी का दिन है। आज हम योजना के दूसरे चरण को लागू कर रहे हैं। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। एक उद्यान और एक मार्ग लाड़ली लक्ष्मी के नाम आज हुआ है। महापुरुषों के नाम पर मार्ग का नाम रखने की परंपरा तो थी लेकिन अब लाड़ली लक्ष्मी के नाम पर रख रहे हैं। ये आगे बढ़ेंगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। बेटियों का हर तरह से सशक्तीकरण हो, यही हमारा संकल्प है। कभी वह दिन न आए कि बेटियों के मन में यह भाव है कि मेरे माता-पिता के पास पैसे होते तो मैं डॉक्टर या इंजीनियर बन जाती। तुम तो मेहनत करो, बाकी सभी जिम्मा मामा का है। समाज तुम्हारे साथ खड़ा है। तुम्हारी आंखों में कभी आंसू न रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भोपाल के रवींद्र भवन में अपराह्न 3.00 बजे आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर की करीब 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की पहली किस्त 12 हजार 500 रुपये वितरित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/दधिबल


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement