मुंबई, 25 मार्च । महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदनामी करने पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने विधानसभा में बीबीसी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि बीबीसी ने वर्तमान प्रधानमंत्री और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसमें प्रधानमंत्री की बदनामी की गई। साथ ही इसने देश की न्यायपालिका को बदनाम करने और धार्मिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की गई। अतुल भातखलकर ने प्रस्ताव में डॉक्यूमेंट्री के लिए यूके के ब्रॉडकास्टर की निंदा की।
इस प्रस्ताव को जब विधानसभा में पेश किया गया, उस समय विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था। इसलिए सभागृह में इस प्रस्ताव को विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ध्वनिमत से पास किया। इससे पहले विपक्ष विधानभवन परिसर में आंदोलन करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा था। विपक्ष ने मांगें मान्य न होने पर अध्यक्ष पर फैसला देने में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाते हुए सभागृह का बहिर्गमन कर दिया।
दरअसल, बीबीसी ने हाल ही में भारत में विवाद और विरोध को जन्म दिया, जब इसने इंडिया : द मोदी क्वेश्चन नामक दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की जिसमें दावा किया गया कि इसने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की जांच की, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
