बुधवार को केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे लोकसभा अध्यक्ष | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

National

बुधवार को केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

Date : 08-Nov-2022

नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को यहां विज्ञान भवन में “आजादी का अमृत महोत्सवः सूचना के अधिकार के जरिये नागरिक-केंद्रित शासन” विषयक केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

 

सम्मेलन में सभी वर्तमान और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोगों के सीआईसी और आईसी सहित प्रथम अपीलीय प्राधिकारों तथा केंद्रीय जन सूचना अधिकारियों को वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सूचना आयोग अक्टूबर-नवंबर में हर वर्ष वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करता है। सम्मेलनों में न केवल पारदर्शिता, शासन, सूचना के अधिकार तथा अन्य सम्बंधी मुद्दों पर हितधारकों के साथ बातचीत करने, उनसे मुलाकात करने का अवसर मिलता है, बल्कि ये सम्मेलन आरटीआई कानूनों को विस्तार देने और उसकी गहनता के लिये अहम योगदान भी करते हैं। सम्मेलन में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयोगों के सूचना आयुक्तों सहित अन्य गणमान्य, सिविल सोसयटी के सदस्यों के अलावा केंद्रीय जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकार सम्मिलित होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement