कतर एयरवेज ने 200 अरब डॉलर में किया 160 बोइंग विमान खरीदने का सौदा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

कतर एयरवेज ने 200 अरब डॉलर में किया 160 बोइंग विमान खरीदने का सौदा

Date : 15-May-2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान कतर एयरवेज ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ 160 जेट विमानों की खरीद के लिए 200 अरब डॉलर का सौदा किया है। इस ऐतिहासिक करार पर बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “यह 200 अरब डॉलर से अधिक का सौदा है, और इसमें 160 विमान शामिल हैं। यह वास्तव में शानदार है।” उन्होंने बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग को बधाई देते हुए इसे “रिकॉर्ड डील” करार दिया।

समारोह में अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने भी कतर के साथ रक्षा सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें एमक्यू-9B ड्रोन और एफएस-लिड्स रक्षा प्रणाली की पेशकश और स्वीकृति से संबंधित पत्र शामिल हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने कतर और अमेरिका के बीच एक संयुक्त रक्षा सहयोग घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर किए।

कतर के अमीर ने समझौते के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच “बेहतर चर्चा” हुई और अब संबंध “एक नए स्तर पर पहुंच चुके हैं।” ट्रंप ने भी अमीर की प्रशंसा करते हुए कहा, “हम लंबे समय से मित्र हैं और यह व्यक्ति वास्तव में उत्कृष्ट हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों चार दिवसीय खाड़ी दौरे पर हैं। कतर आगमन से पहले उन्होंने सऊदी अरब का दौरा किया, जो उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 2016-2020 की पहली विदेश यात्रा का गंतव्य भी था। उनका अंतिम पड़ाव संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) होगा। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement