पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर स्वदेश पहुंचा, आज बुटवल में अंतिम संस्कार | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर स्वदेश पहुंचा, आज बुटवल में अंतिम संस्कार

Date : 24-Apr-2025

काठमांडू, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह नेपाल पहुंचाया गया। सुदीप अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे और इस हमले का शिकार हो गए।

उनका पार्थिव शरीर कश्मीर से दिल्ली, फिर विमान के जरिए लखनऊ लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से बेलहिया सीमा नाका होते हुए नेपाल पहुंचाया गया। सीमा पर भारतीय अधिकारियों ने शव को नेपाली अधिकारियों को सौंपा।

रूपंदेही जिले के एसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर सुबह करीब 7:30 बजे उनके बुटवल स्थित निवास तक पहुंचाया गया।

27 वर्षीय सुदीप न्यौपाने अपनी मां देवकली, बहन सुषमा और बहनोई युवराज काफ्ले के साथ शनिवार को दिल्ली से कश्मीर यात्रा पर निकले थे।

परिजनों के अनुसार, सुदीप का अंतिम संस्कार आज शाम बुटवल में ही किया जाएगा। उनके काका दधिराम न्यौपाने ने बताया कि सभी रिश्तेदारों के एकत्र होने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

सुदीप की असमय मृत्यु से बुटवल में शोक की लहर है और स्थानीय लोग इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement