दक्षिण कोरिया में विमान में लगी आग, एक घंटे तक फंसे रहे 176 लोग | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

दक्षिण कोरिया में विमान में लगी आग, एक घंटे तक फंसे रहे 176 लोग

Date : 29-Jan-2025

सियोल, 29 जनवरी। दक्षिण कोरिया में बुसान के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए तैयार एयर बुसान के यात्री विमान (A321-200) में मंगलवार रात 10:26 बजे आग लग गई। उड़ान भरने से पहले इस विमान के पिछले हिस्से में आग की तेज लपटें उठनी शुरू हो गईं। यह देखकर विमानस्थल पर अफरातफरी मच गई।

द कोरिया हेराल्ड समाचार पत्र के अनुसार, चालक दल के सात सदस्य और 169 यात्री करीब एक घंटे तक विमान में फंसे रहे। सभी 176 लोगों को रात 11:31 बजे सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। परिवहन मंत्रालय ने बुधवार सुबह आग के कारणों की जांच के लिए राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के साथ मिलकर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम का गठन किया। टीम जांच करने हवाई अड्डा पहुंची। बताया गया है कि इस हादसे में चालक दल के चार सदस्य और तीन यात्री झुलस गए। सातों के बुधवार दोपहर तक अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति और वित्तमंत्री चोई सांग-मोक ने गहन जांच के आदेश दिए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement